Hindi Good Night videos by Madhu Watch Free

Published On : 10-May-2023 10:05am

284 views

क्या पता तुम्हारी थोड़ी सी कोशिश किसी कि जिंदगी बचा ले !!
थोडा ठहरा जाना
मना करे फिर भी तुम मत जाना
ज़िद करके पूछ लेना
हा उस वक़्त अकेला नहीं छोडना
उसके मुस्कुराहट के पीछे दर्द समझने कि कोशिश करना
उसको कस कर पकडकर गले लगा लेना वो छुडाना चाहेगा गुस्सा भी होगा
फिर भी तुम उसके गले लगे रहना
पीछा छुडाकर मत भाग जाना
इसका तो ऐसी हि चलता
बस तुम्हारी एक छोटी सी कोशिश
एक छोटी सी कोशिश
शायद किसी कि बचा ले जाय!!

0 Comments